

पीसीजी कॉलेज में छात्र संघ का हुआ गठन, सभी पदाधिकारी ने ली शपथ
खंडवा।
पूनमचंद गुप्ता वोकेशनल महाविद्यालय खंडवा में छात्रसंघ 2023-24 का गठन किया गया जिसमें प्रत्येक कक्षा से कक्षा प्रतिनिधि एवम विभिन्न पदों पर छात्र- छात्राओं का चयन किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस प्रक्रिया में अध्यक्ष- रिचर्ड मेनुएल, उपाध्यक्ष- सुमैया अहमद, सचिव – प्रेरणा वानखेड़े, सह-सचिव – भूमि विश्वकर्मा एवम विनायक दुबे, अनुशासन सचिव- हार्दिक पटेल एवम मो ताल्हा, सांस्कृतिक सचिव वृहद अटकडे, क्रीड़ा-सचिव साहिल अरोरा एवम कृष्णा राजपाल व एनइपी युवा सारथी के रूप में हर्षा ठाकुर एवम हर्षित शर्मा को चयनित किया गया | इस उपलक्ष में शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, जिसका संचालन छात्र संघ प्रभारी प्राध्यापक श्रीमती कविता रामाणी द्वारा किया गया। इस समारोह में चयनित पदाधिकारी एवं कक्षा प्रतिनिधियों को संस्था के प्रबंधक सतीश पटेल द्वारा कर्तव्य पद की शपथ दिलाई गई एवं प्राचार्य महोदया डॉ रीता सरमण्डल द्वारा चयनित प्रतिनिधियों को अपने पद की गरिमा बनाए रखने एवं इमानदारी से कर्तव्य का पालन करने हेतु आशीर्वाद स्वरुप उद्बोधन दिया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक अमित शर्मा, पवन पाटीदार, सौरभ सिंह बिसेन, महावीर जैन, श्रीमती चेतना गंगराडे, संध्या पाटिल एवम क्रीड़ा अधिकारी विकास मोहे ने चयनीत विद्यार्थियों से प्रेरणा वचन कहे। संस्था के सचिव श्री प्रज्ञान गुप्ता सर द्वारा चयनित प्रतिनिधियों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई, इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक गण उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
