सद्भावना मंच ने खस्ताहाल सड़कों को लेकर दिया ज्ञापन

36

सद्भावना मंच ने खस्ताहाल सड़कों को लेकर दिया ज्ञापन

खंडवा।
जिले में दम तोड़ती हुई सड़कों तथा जिसके कारण हो रही दुर्घटनाएं एवं लोगों की मौत के बारे में एक ज्ञापन सद्भावना मंच द्वारा लोककर्म विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री झानिया के नाम दिया। मंच संस्थापक प्रमोद जैन ने कहा जिले में कई सड़के जो की लोककर्म विभाग द्वारा बनाई गई है अत्यंत घटिया है। खास तौर पर खंडवा से पंधाना जाने वाली सड़क बनाने के एक माह बाद ही उखड़ गई। जिसके कारण कई दुर्घटनाएं हुई। गत दिवस छोटी बोरगांव सिलोदा के पास गड्ढे युक्त सड़क के कारण एक महिला की अपने नौजवान पुत्र एवं पुत्री के साथ मौत हो गई। और भी ऐसी कई घटनाएं विभाग की घटिया सड़कों के कारण हुई है । लगता है सड़कों के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। अधीक्षन यंत्रि को ज्ञापन के माध्यम से इन सब की जांच करने एवं दोषियों को दंडित करने की मांग की है, तथा जिले में जगह-जगह खराब हो रही सड़कों को शीघ्र ठीक करने, गड्ढों को भरने तथा बेतरतीब बने हुए स्पीड ब्रेकरो को मानक के अनुसार ठीक करने की मांग की है। ज्ञापन देते हुए सद्भावना मंच के संस्थापक प्रमोद जैन, डॉ जगदीशचंद चौरे, वैज्ञानिक अर्जुन बुंदेला, एन के दवे, पत्रकार निर्मल मंगवानी, राजेश पोरपंथ, राधेश्याम साक्य, डॉ एमएम कुरैशी, चंद्रहास खेडेकर, सुभाष मीणा, कमल नागपाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here