

विकास गणेश उत्सव समिति छठवीं लाइन का गणेश महोत्सव 32वें वर्ष में प्रारंभ
इटारसी ।
नगर में खासकर युवा वर्ग में गणेश महोत्सव को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है 32 साल पहले जो युवा थे वह अब बुजुर्ग हो रहे हैं और उनके बच्चों ने गणेश महोत्सव के दायित्व को संभालने का कार्य प्रारंभ कर दिया है संस्था के संस्थापक सदस्य अब नई उम्र के युवाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं विकास गणेश उत्सव समिति का गणेश महोत्सव इटारसी शहर में प्रतिष्ठा प्राप्त आयोजन है तथा दूर-दूर से यहां पर गणेश प्रतिमा की झांकी देखने के लिए श्रद्धालु आते हैं इस वर्ष भी तीन दिवसीय आयोजन रखे गए हैं जिसमें 23 सितम्बर शनिवार को नृत्य एवम गायन प्रतियोगिता, 24 सितम्बर रविवार को महा आरती एवम प्रसादी वितरण और माँ के बेटे जागरण ग्रुप का भजनों का कार्यक्रम,25 सितम्बर सोमवार को खाटू श्याम जी का कीर्तन होगा।28 सितम्बर गुरुवार को विशाल शोभा यात्रा बाजार के मुख्य मार्गो से निकल जाएगी एवम विसर्जन नर्मदा नदी नर्मदा पुरम में किया जाएगा महाराष्ट्र के ढोल और धमाल जोरदार आतिशबाजी एवं आकर्षक विसर्जन की शोभायात्रा रहेगी जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे विकास गणेश उत्सव समिति मेंहितेश बाबू अग्रवाल,गौरव साहू गोल्डी,पुनीत सोनी,हरिओम सोनी,रिषि राज भारद्वाज कानू,सौरभ अग्रवाल,अनूप जैन जो संस्था की स्थापना के समय से जुड़े हैं अब नई पीढ़ी के युवा वर्ग को आयोजन करने के लिए मार्गदर्शन में सहयोग दे रहे हैं युवा पीढ़ी में मीतेश जैन,लोकेश साह,अभिषेक धारगा,प्रज्ञान साहू,आदित्य अग्रवाल,अनुज साहू,बासु राठौड,कुश जायसवाल,वियोम अग्रवाल शामिल है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
