साहित्य उपवन रचनाकार मंच का प्रथम वार्षिकोत्सव व “हौसलों के हमसफर”का विमोचन 08 अक्टूबर को

290

साहित्य उपवन रचनाकार मंच का प्रथम वार्षिकोत्सव व “हौसलों के हमसफर”का विमोचन 08 अक्टूबर को

आजमगढ़।
साहित्य उपवन रचनाकार मंच अपनी स्थापना का प्रथम वार्षिकोत्सव मना रहा है। इस पुनीत अवसर पर गांधी शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के सभागार में दिनांक 08 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे से एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे हिंदी साहित्य अकादमी के पूर्व सचिव जीत राम भट्ट। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि गणों में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० सविता चड्ढा, डॉ० पुष्प सिंह बिसेन, डॉ० इंदिरा मोहन, रेणू हुसैन, डॉ०राकेश सक्सेना, डॉ० सुनीता सक्सेना, सम्पादक टू मीडिया ओमप्रकाश प्रजापति मंच की शोभा बढ़ाएंगे। इसके अतिरिक्त अन्य ख्याति प्राप्त साहित्यकार कवि शायर एवं लेखक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
इस कार्यक्रम में “हौसलों के हमसफर” पुस्तक का विमोचन भी साहित्य जगत की महान हस्तियों द्वारा किया जाएगा। इस पुस्तक को सजाने संवारने में जिन कवियों ने अहम भूमिका अदा की है उनको भी मंच की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए मंच के अध्यक्ष रोहित कुमार “रोज” कार्यकारी अध्यक्षा संगीता मिश्रा, महासचिव कुसुमलता “कुसुम” के अतिरिक्त सुधा बसोर “सौम्या” व अन्य दिन-रात मेहनत कर प्रचार व प्रसार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here