गांधी जयंती पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन बापू प्रवास स्मृति कक्ष में

98

गांधी जयंती पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन बापू प्रवास स्मृति कक्ष में

इटारसी।
राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी। के जन्मदिवस पर बापू प्रवास स्मृति कक्ष समिति द्वारा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल के द्वारा तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी,जिसमे खादी भंडार के विभिन्न डिजाईन के वस्त्रों एवम उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जावेगी। उक्त जानकारी देते हुए खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष माननीय श्री जितेंद्र लिटोरिया जी ने प्रदान की। इस संबंध में समिति के संयोजक श्री सुधीर गोठी ने मुलाकात में श्री लिटोरिया का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की वर्ष 1933 में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का इटारसी गोठी धर्मशाला में आगमन हुआ था,उनके इस आगमन तिथि को चिरस्थाई स्मृति बनाए रखने के लिए बापू स्मृति कक्ष को तैयार कर 2018 से प्रारंभ किया,जिसमे बापू के जीवन के यादों से जुड़ी साहित्य,एवम सामग्री का अवलोकन युवा पीढ़ी एवम नागरिकों द्वारा किया जाता है।श्री गोठी के निवेदन पर श्री जितेंद्र लिटोरिया ने कहा की इस बार गांधी जयंती पर 30सितंबर से 2अक्टूबर तक, बापू प्रवास स्मृति कक्ष गोठी धर्मशाला में प्रातः 11बजे से शाम 8बजे तक लगेगी जिसमे गांधी जयंती पर नागरिकों को बिक्री पर विशेष छूट का लाभ भी मिलेगा। प्रदर्शनी में अधिक से अधिक नागरिक खादी वस्त्र एवं शहद ,हर्बल उत्पाद लेकर विशेष छूट का लाभप्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिला महामंत्री संदेश पुरोहित,सोहागपुर विधायक श्री विजय पाल सिंह,पंडित पियूष शर्मा,सुनील बाजपेई,राम मोहन रघुवंशी,,सागर शिवहरे आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here