

फ्रांस की अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में
अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में दुनिया में कई देश है हर जगह की भाषा , संस्कृती सब अलग अलग है ! ऐसे में यदि हम बात करे विवाह की तो हर देश व उनके राज्यों की तो सबकी अपनी अलग अलग रस्में और रीती रिवाज़ है ! अकेले भारत में ही विविध विवाह की परम्पराये है ! कुछ रस्में तो इतनी अज़ाब गज़ब व रोचक है जिससे आमजन बिलकुल अनजान है ! देश विदेश की सभी रस्मों का खुलासा एक बार में संभव नहीं है आइये आज जानते है –
फ्रांस की कुछ शादी की रोचक रस्मों के बारे में –
1. वरवधू को फ्रांस की शादियों में परेशान करने का रिवाज है।
2. फ्रांसकी शादियों में भोज (डिनर) करीब 5 घंटों तक चलताहै और हर मेहमान के साथ वर वधू को थोड़ा-थोड़ा खाना, खानापड़ता है और फिर उन्हें शराब पिलाई जाती है जब वो अपना होश सा खोकर सो से जाते हैंतो फिर उनके सामने जोर-जोर से कार का हाॅर्न बजाया जाता है। बाद में उनकी शराबउतारने के लिए प्याज का सूप पिलाया जाता है।
3. फ्रांसकी संस्कृति में शादी की एक और अजीब रस्म है जिसे लासूप (LASOUPE) कहते हैं। जैसे ही नया जोड़ा हनीमून पर जाता है, सभी मेहमान पार्टी के बचे हुए खाने को इकट्ठा करके एक नए शौचालय केचेंबर में डालते हैं और उसमें पानी डालकर उसका जूस बनाते हैं। यह जूस दुल्हन केपरिवार वालों को पीना पड़ता है।
4. फ्रांसमें शादी से पहले और सगाई के बाद यदि लड़की के मंगेतर की मौत हो जाती है तो लड़की कोहमेशा के लिए लड़के के परिवार के साथ ही रहना पड़ता है उसी के परिवार के साथ अपनाजीवन बिताना पड़ता है।
5. फ्रांसके कुछ हिस्सों में शादी की पहली रात्रि को दूल्हे और दुल्हन के परिजन, विवाहित जोड़े के कमरे के बाहर खड़े होकर जोर-जोर से बर्तन बजाते हैं।वे लोग नव विवाहित जोड़े को चिढ़ाने की हरसंभव कोशिश करते हैं। यही नहींदूल्हे-दुल्हन को इस पूरे कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी लोगों को पार्टी भी देनीहोती है।
6. फ्रांसमें मरे हुए जीवन साथी से विवाह करने का नियम है। इस नियम की शुरुआत विश्व युद्धके दौरान हुई थी जब महिलाओं की शादि उन प्राॅक्सी जवानों के साथ कर दी जाती थी जो हफ्तों पहले मर चुके थे।
– एस्ट्रो मनोज गुप्ता
दिल्ली

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
