जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने इटारसी में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

37

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने इटारसी में किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

नर्मदापुरम/21,सितम्बर,2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को इटारसी में तहसील कार्यालय अंतर्गत निर्वाचन शाखा एवं इटारसी के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले कलेक्टर श्री सिंह तहसील इटारसी कार्यालय पहुंचे उन्होंने यहां निर्वाचन शाखा में मतदान केंद्रों पर फॉर्म नंबर 6 (मतदाताओं के नाम अधिक जोड़े गए हैं) तथा फॉर्म नंबर 7 (मतदाताओं के नाम अधिक काटे गए हैं) की जांच की। इस दौरान उन्होंने खुद ऑनलाइन आवेदनों को ओपन कर उनके निराकरण की स्थिति देखी।

इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने मतदाता सूची में अधिक एवं कम नाम जोड़ने वाले केंद्रो का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम मेहरागांव के मतदान केंद्र क्रमांक 236, 237 तथा ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अंतर्गत मतदान केंद्र 238,239 का अवलोकन किया। साथ ही संबंधित बीएलओ से चर्चा कर प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यालय क्रमांक १ ऑर्डिनेंस फ़ैक्टरी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पाठ्य पुस्तक वितरण एवं साइकिल वितरण की जानकारी ली। उन्होंने स्कूल प्राचार्य को निर्देशित किया कि साइकिल वितरण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम इटारसी श्रीमती नीता कोरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here