अं.श्रेया क्लब धार्मिक परिषद का भजन संध्या आयोजन संपन्न

67

अं.श्रेया क्लब धार्मिक परिषद का भजन संध्या आयोजन संपन्न

 गोण्डा।
     अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब धार्मिक परिषद द्वारा दिनांक २१.०९.२०२३ को पावन पर्वों के मध्य “एक शाम प्रभु के नाम” भजन संध्या का आनलाइन आयोजन किया गया।
       कार्यक्रम का शुभारंभ डा. अर्चना श्रेया द्वारा गणेश वंदना और डा. कमलेश मलिक द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति के साथ हुआ
     भजन संध्या में मनीषा श्रीवास्तव, प्रयागराज, आर. एन. सिंह( रुद्र संकोची) कानपुर, डॉ शशिकला अवस्थी, डाॅ.कमलेश मलिक ,सोनीपत, अंशी कमल, श्रीनगर गढ़वाल, श्रीमती संतोष तोषनीवाल इंदौर, शोभारानी तिवारी इन्दौर ,राम निवास तिवारी आशुकवि, निवाड़ी, प्रवीण पांडे,लखनऊ, डॉ आनन्दी सिंह रावत, आशा झा, ऋतु दीक्षित वाराणसी, शिखा पाण्डेय, डॉ. पुष्पा जैन ,गीता कुमारी गुस्ताख़, विनीता लावानियां बेंगलूरु सतीश शिकारी रतलाम ने अपने भक्तिमय गीतों से मंच को भक्तिमय कर दिया।
        आयोजन के दौरान परिषद की संस्थापिका डा. अर्चना श्रेया, संयोजक सुरेंद्र वैष्णव, कार्यकारी अध्यक्ष विनीता लावानियां, संरक्षक सुधीर श्रीवास्तव,पटल प्रभारी सतीश शिकारी जी की गरिमामय उपस्थिति रही।
भजन संध्या का खूबसूरत भक्तिमय संचालन विनीता लावानियां ने शानदार ढंग से किया।
    अंत में सतीश शिकारी ने सभी का आभार धन्यवाद कर आयोजन की संपन्नता की घोषणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here