श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय,इंदौर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

37

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय,इंदौर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफल आयोजन

इंदौर।
श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ एवं श्री वैष्णव इंस्टिट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 20.09.2023 को तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2023 का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री आर. के. वर्मा, सेवानिवृत्त न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इंदौर पीठ, मध्य प्रदेश ने मूट कोर्ट के महत्त्व को उजागर करते हुए कहा कि छात्रों को स्वयं को प्रोफेशन में शैक्षणिक पहलुओं तक सीमित नहीं रखना चाहिए, बल्कि उन्हें व्यवहारिक विशेषता हासिल करना भी आवश्यक है। श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर के माननीय कुलपति डॉ. उपिंदर धर ने समापन भाषण दिया। उन्होंने छात्रों को अपने क्षेत्र के उन्नयन हेतु समकालीन फोरेंसिक तकनीक से परिचित होने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिससे वे अदालतो में मामलों को सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने में भी सक्षम हो सकते हैं। राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता-2023 के समन्वयक प्रोफेसर दिनेश कामले ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत की। तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता स्कुल ऑफ एक्सिलेंस इन लॉ डॉ. अम्बेडकर ला यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम विजेता रही और पारूल यूनिवर्सिटी वड़ोदरा की टीम उपविजेता रही। प्रोफेसर शालिनी कुर्मी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान श्री राकेश भदोरिया, डॉ. सौरभ जैन, डॉ. आशुतोष शुक्ला तथा विश्वविद्यालय के अनेक प्रोफेसर एवं छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सफलतापूर्वक किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here