

संयुक्त राजस्व आयुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
सिवनी मालवा।
राज्य निर्वाचन आयोग मध्य प्रदेश भोपाल एवं कार्यालय प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्य प्रदेश के निर्देश अनुसार राजीव नंदन श्रीवास्तव संयुक्त राजस्व आयुक्त ने विधानसभा 136 सिवनी मालवा के मतदान केंद्र क्रमांक 70 एवम72शासकीय प्राथमिक कन्या शाला बानापुरा, मतदान केंद्र क्रमांक 74 वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय सिवनी मालवा मतदान केंद्र क्रमांक 75 वन अधिकारी कार्यालय सिवनी मालवा, मतदान केंद्र क्रमांक 79 नगर पालिका डे केयर सेंटर भवन सिवनी मालवा तथा मतदान केंद्र क्रमांक 86 अनुसूचित जनजाति आदिवासी छात्रावास सिवनी मालवा का निरीक्षण किया इन मतदान केदो पर फॉर्म नंबर 6( मतदाताओं के नाम अधिक जोड़े गए हैं) तथा फॉर्म नंबर 7( मतदाताओं के नाम अधिक काटे गए हैं) की जांच की गई एवं भौतिक सत्यापन किया गया जांच में कार्य संतोष जनक पाया गया निरीक्षण के समय अनिल कुमार जैन अनु विभाग की अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा, राकेश खजूरिया तहसीलदार, सुमित भाटी राजस्व निरीक्षक एवं सभी बीएलओ उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
