आंधी तूफान एवं जंगली जानवर से मक्का की फसल को नुकसान, शीघ्र किया जाए सर्वे

50

आंधी तूफान एवं जंगली जानवर से मक्का की फसल को नुकसान, शीघ्र किया जाए सर्वे

इटारसी।
भारतीय किसान संघ खण्ड इकाई जमानी नें तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा, तहसील उपाध्यक्ष राजेश साध नें बताया कि विगत दो दिनों पहले क्षेत्र में आंधी तूफान से मक्का की फसल आड़ी हो गयी है एवं जंगली जानवरों नें भी नुकसान पहुंचाया है, भारतीय किसान संघ नें शीघ्रता से सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को राहत राशि प्रदान करनें की मांग की है ।
*इन गांवों में हुआ नुकसान*
तेज आंधी तूफान एवं जंगली जानवरों से ग्राम – जमानी, मलोथर, तालपुरा, तीखड़, टांगना, पारछा, कांदई ( हिम्मत ), कुकड़ी, सोमलबाड़ा, एवं अन्य जगह नुकसान हुआ है ।

*रात के समय जंगली जानवर करते है नुकसान*
रात के समय सुअर,हिरणों के झुंड से नुकसान होता है, शाम से सुबह तक अनेक झुंड में जंगली जानवर आते है जोकि रातभर खेतों में नुकसान‌ पहुंचाते है । किसान रात के समय रखवाली तो करते है किंतु झुंड में आए जानवर अत्यधिक नुकसान पहुंचाते है ।

*ज्ञापन देते समय ये रहे उपस्थित*
ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, राजेश साध, अजमेर सिंह, लक्ष्मण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, करणसिंह, आदि उपस्थित रहे ‌।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here