

एस व्ही एम स्कूल में विराजे सैंकड़ों गणपति
इटारसी
न्यास काॅलोनी स्थित साईं विद्धा मंदिर स्कूल में आज बच्चों ने बनाये गणपति मास्क व थर्माकाॅल गिलास के गणपति।
स्कूल संचालिका मनीषा गिरोटिया ने बताया कि गणेश उत्सव के पावन पर्व पर बच्चों से विभिन्न गतिविधियां करायी गयीं जिसमें नर्सरी के बच्चों ने पीपल के आठ पत्तों से भगवान गणेश की तस्वीर को कागज़ पर उकेरा।कक्षा केजी 1 के बच्चों ने ड्राइंग शीट और स्ट्राॅ की सहायता से गणपति माॅस्क बनाये तो केजी 2 के बच्चों ने थर्माकाॅल गिलास की सहायता से भगवान गजानन को आकार दिया।
संचालक आलोक गिरोटिया ने बताया कि इन आयोजनों से बच्चों की न सिर्फ रचनात्मक योग्यता विकसित होती है बल्कि उनमें सभी धर्मों के प्रति भावना भी विकसित होती है।
प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
