

झारखंड हिंदी साहित्य संस्कृति मंच ने मनाया हिंदी दिवस पखवाड़ा
झारखंड।
झारखंड हिंदी साहित्य साहित्य संस्कृति मंच के तत्वावधान में हिंदी दिवस पखवाड़ा सम्पन्न हुआ। डॉ सुरिंदर कौर’नीलम’ द्वारा माँ सरस्वती की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अनिता रश्मि ने सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव ने की जिन्होंने “हिंदी भाषा का उद्भव और विकास, हिंदी भाषा की संवैधानिक स्थिति एवं राष्ट्रभाषा हिंदी ही क्यों” पर विस्तृत एवं सारगर्भित व्याख्यान देकर कार्यक्रम का मान बढ़ाया। मंच संरक्षक विनय सरावगी के स्नेहिल संरक्षण में मंच दिनोंदिन प्रगति कर रहा है। मंच की कार्यक्रम संयोजिका एवं ओज कवयित्री ममता मनीष सिन्हा ने उत्कृष्ट मनभावन एवं सफल मंच संचालन किया। जिन कवि-कवयित्रियों ने अपनी कविता से इस कार्यक्रम को सार्थक बनाया, उनमें मंच सचिव विनोद सिंह गहरवार, प्रसिद्ध शायर हिमकर श्याम, डॉ शिवनंदन प्रसाद सिन्हा, डॉ मंजू सिन्हा, वरिष्ठ लेखिका अनिता रश्मि, वरिष्ठ कवयित्री डॉ सुरेन्द्र कौर नीलम, मंच कोषाध्यक्ष श्रीकृष्णा विश्वकर्मा बादल, मंच कार्यक्रम संयोजक ममता मनीष सिन्हा, मंच मीडिया प्रभारी ऋतुराज वर्षा, कामेश्वर सिंह कामेश, राज रामगढ़ी, रेणुबाला धार, अंजेश कुमार, अर्पणा सिंह, डॉ एनके पाठक निराला, गौरीशंकर उपाध्याय एवं रीना गुप्ता के नाम प्रमुख हैं। कार्यक्रम का समापन कार्यकम अध्यक्ष एवं मंच उपाध्यक्ष निरंजन प्रसाद श्रीवास्तव के अध्यक्षीय संभाषण तथा मंच सचिव विनोद सिंह गहरवार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
