शीश महल स्वरूप विशाल पांडाल में विराजित हुए सर्व सिंधी समाज के सिंधी राजा भगवान श्री गणेशजी

156

शीश महल स्वरूप विशाल पांडाल में विराजित हुए सर्व सिंधी समाज के सिंधी राजा भगवान श्री गणेशजी

खंडवा ।
सिंधी कॉलोनी स्थित बगीचा ग्राउंड पर सर्व सिंधी समाज का सिंधी राजा भगवान श्री गणेश की स्थापना बड़े हर्षोउल्लास एवं धार्मिक वातावरण में समाज के पंडित गोपाल भारद्वाज के गगन भेदी वैदिक मंत्रों एवं जयकरो के मध्य की गई। यह जानकारी देते हुए गणेश उत्सव समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि विगत नो वर्षों से सर्व सिंधी समाज के युवाओं द्वारा सिंधी समाज को एक सूत्र में पिरोने के लिए सिंधी एकता के साथ सिंधी कॉलोनी स्थित बगीचा ग्राउंड पर गणेश उत्सव का आयोजन भव्य रूप में किया जा रहा है। इसकी प्रसिद्धि से यहां 10 दिनों तक बड़ी तादाद में दर्शनों के लिए दूर-दूर के ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालुजन आते है। श्रद्धालुओं के वाहन स्टैंड की व्यवस्था भी सुलभ की गई है। सिंधी समाजजनों के सहयोग एवं युवाओं के भरपूर योगदान से भव्य रूप से गणेश उत्सव को मनाने के लिए मैदान पर 60 बाय 90 के शीश महल स्वरूप विशाल वॉटरप्रूफ पांडाल में श्री गणेश जी की स्थापना भगवान भोलेनाथ के शिव स्वरूप में की गई है। इस विशाल पांडाल में भक्तों के लिए सेल्फी प्वाइंट, भगवान श्री राधा कृष्ण की आकर्षक मूर्ति एवं मुख्य गेट पर श्रद्धालुओं के लिए भगवान श्री झूलेलाल की मूर्ति स्थापित की गई है। वही पारिवारिक माहौल के लिए फूड जोन के साथ बच्चों के लिए झूले आदि की व्यवस्था बड़े स्तर पर की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here