

आदेश जारी : लाड़ली बहनों को घरेलू गैस कनेक्शन गैस सिलेंडर रिफिल रू. 450 में मिलेगा
नर्मदापुरम/19,सितम्बर,2023/ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओंऔर गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं उन्हें एक सितम्बर 2023 से गैस सिलेंडर रिफिल रू450(रूपये चार सौ पचास) में उपलब्ध कराया जायेगा।गैस सिलेंडर की बकाया राशि राज्य सरकार भरेगी।बकाया राशि पात्र लाड़लीबहनों के खातों में डाली जाएगी।राज्य शासन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रक्रिया निर्धारित कर दी है।
हितग्राही की पात्रता
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत गैस कनेक्शनधारी समस्त उपभोक्ता और गैर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना श्रेणी में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत ऐसी लाड़ली बहनें जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन हैं इसके लिये पात्र होंगी। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति जैन ने बताया कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर एवं निकायों में वार्ड स्तर पर पात्र महिलाओं के पंजीयन किए जा रहे हैं। हितग्राही महिलाओं से अनुरोध है कि उन्होंने जिस केंद्र पर लाडली बहन योजना का पंजीयन कराया था। वहीं केंद्र पर भी उक्त योजना का भी पंजीयन करा सकते हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
