इटारसी मंच की बैठक में फिल्म निर्माण पर चर्चा हुई

45

इटारसी मंच की बैठक में फिल्म निर्माण पर चर्चा हुई

इटारसी।
इटारसी मंच की फिल्म कार्यशाला संबंधी बैठक संस्कार मंडपम सोना सांवरी में संपन्न हुई कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रंग कमी बीके पटेल ने की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म निर्देशक देव स्वास्थ्य उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन संयोजक राजपूत राजकुमार दुबे ने किया फिल्म निर्देशक देव अवस्थी ने बतलाया कि आने वाले समय में वे बुंदेली क्षेत्रीय भाषा की फिल्म बनाने जा रहा हूं एवं इस फिल्म में नर्मदापुरम एवं इटारसी के स्थानीय कलाकारों को की भूमिका रहेगी।
अवस्थी जी ने कहा कि क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को अपनी अभिनय कला दिखाने का पूरा अवसर मिलता है जबकि बाहर के फिल्म प्रोडक्शन की बनने वाली फिल्मों में स्थानीय कलाकारों को केवल भीड़ के रूप में दिखाया जाता है जिससे उन्हें पैसा तो मिलता है लेकिन अभिनय करने को नहीं मिलती है।
इस अवसर पर पर उन्होंने अपनी बनने जा रही फिल्म का ट्रेलर भी उपस्थित कलाकारों को दिखलाया जो काफी प्रभावशाली था।
अवस्थी ने कहा कि फिल्म बनाने से पहले वे संस्कार मंडपम में अपने दो नाटकों विद्रोही और जांचपड़ताल के फिल्मांकन करने से पूर्व दो महीने की अभिनय कला सीखने की कार्यशाला आरंभ करेंगे।
वरिष्ठ रंगकर्मी बीके पटेल ने भी अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अभिनय कला की बारीकियों के टिप्स दिए।
कार्यशाला में जगदीश पटेल, मोहम्मद आफाक ,संदीप राजवंशी, दिनेश प्रजापति , अमित दुबे, चंद्रेश सोनी,राजेश व्यास, रूपेन्द्र सोलंकी, राजेश गुप्ता सहित इटारसी एवं नर्मदा पुरम के 30कलाकार शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here