शिक्षा विभागीय कर्मचारी सहकारी समिति मर्यादित विदिशा की 53 वीं वार्षिक आमसभा हुई सम्पन्न

229

शिक्षा विभागीय कर्मचारी सहकारी समिति मर्यादित विदिशा की 53 वीं वार्षिक आमसभा हुई सम्पन्न

विदिशा ।
शिक्षा विभागीय कर्मचारी सहकारी समिति मर्यादित विदिशा – की 53 वीं वार्षिक आमसभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन शास. उत्कृष्ट उ.मा.वि. साँची रोड, विदिशा में संपन्न हुआ। प्रदेश उपाध्यक्ष मानव अधिकार एवं सामाजिक न्याय आयुक्त लाइन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एंव माल्यार्पण कर आरती की गई। श्रीमती मीना पाठक एवं श्रीमती अंजू गोहिया ने सरस्वती गान से उपस्थित सभी अतिथियों एवं गुरूजनों का मन मोह लिया। समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने विगत् वर्ष 2022-23 का लेखा जोखा तथा आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करते हुये बताया कि समिति का वर्ष 2022-23 में संचित लाभ 42 लाख 58 हजार रूपये है। समिति ने शुद्ध लाभ 14 लाख 62 हजार 655 रू. का लाभ अर्जित किया। सदस्यों की ऋण सीमा 103 लाख रूपये तक बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया। संचालक मण्डल सदस्यों द्वारा श्री मुन्नालाल रघुवंशी (पूर्व संचालक) का माल्यार्पण शाल व श्रीफल से स्वागत किया।

इस अवसर पर समिति पदाधिकारी एवं संचालक श्री चंद्रशेखर शर्मा, श्री बलभद्र सिंह मीना, श्री गोपाल सिंह, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री विनोद श्रीवास्तव, श्री रामसहाय जैन, श्री बिजेन्द्र सिंह राना, श्री बृजमोहन शर्मा, श्रीमती मीना पाठक, श्रीमती अंजू गोहिया एवं समिति के शिक्षक एवं शिक्षिकायें उपस्थित रहीं । वार्षिक आमसभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक श्री चंद्रशेखर शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here