

गणेश चतुर्थी
हे गणपति गण नाथ दयालु,
रिद्धि सिद्धि के दाता कष्ट निवारू ।।
तुम्हारी कृपा से चलती है यह भूखंड सारा,
लगा दो पार यह जीवन विघ्नहर्ता हमारा।।
हे गिरिजा लाल माता-पिता की भक्ति ,
तुम सम आन कोनो नाहीं किन्हा।।
है यह जगत तुम पर बलिहारी,
श्रद्धा सुमन लिए आई हूं द्वार तेरे।।
किरण बन कर सवाली,
सुन लो प्रभु जी अरज हमारी।।
मुसक वाहन मोदक खावन,
है तुम सा नहीं कोई भक्त हितकारी।।
जय जय हे शिव प्रिय संतन सुखकारी।
– किरण काजल
बेंगलुरु

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
