भाजपा 150 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी : जनआशीर्वाद यात्रा को अच्छा समर्थन मिला – प्रदेश महामंत्री सबनानी

46

भाजपा 150 से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त करेगी : जनआशीर्वाद यात्रा को अच्छा समर्थन मिला – प्रदेश महामंत्री सबनानी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी सोमवार को अल्प प्रवास पर मंदसौर जिला मुख्यालय आये और मीडिया से चर्चा करते हुए आगामी संगठन कार्य योजना पर प्रकाश डाला ।
आपने बताया कि 25 सितंबर को पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्म जयंती के अवसर पर भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रदेश भर के लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनप्रतिनिधियों , पदाधिकारियों की उपस्थिति होगी ।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री सबनानी ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देशानुसार ‘सेवा पखवाड़ा’ 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रदेश के समस्त जिलों में मनाया जा रहा है। जिनके अंतर्गत 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक माननीय प्रधानमंत्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रत्यक्ष रूप से प्रदर्शनी लगायी जायेगी, 17 से 24 सितम्बर के मध्य ’आयुष्मान भवः’ सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के अभियान सम्पन्न किये जा रहे हैं, आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक कार्ड बने एवं उनका वितरण कर गरीब कल्याण के मार्ग को और अधिक प्रशस्त किया जा रहा है।

प्रत्येक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे है। 25 सितम्बर को सभी के प्रेरणा केन्द्र पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयन्ती है, यह हमारें बूथ के 6 कार्यक्रमों में से एक है, इस अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रत्येक बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की जायेगी, एवं उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं विचारों पर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है।

26 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक प्रदेश के समस्त 65000 से अधिक बूथो पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के द्वितीय चरण का व्यापक रूप से क्रियान्वयन किया जायेगा। 26 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक बस्ती सम्पर्क कार्यक्रम के माध्यम से प्रत्येक बस्ती तक व्यवस्थित रूप से पहुंचने की कार्य योजना बनाकर भाजपा कार्यकर्ता बस्ती सम्पर्क करेगें। गांधी जयंती 2 अक्टूबर को सार्वजनिक स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान 65 हजार बूथों पर चलाया जाएगा।

आपने कहा भारतीय जनता पार्टी राजनैतिक कार्यक्रमों के साथ रचनात्मक एंव सामाजिक कार्याे में भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वहन करती है। जनता जनार्दन से हमारें यही कार्य जीवित सम्पंर्क बनाते है ।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री सबनानी ने कहा जनआशीर्वाद यात्रा को सभी क्षेत्रों में अच्छा समर्थन मिला है इस आधार पर भाजपा आश्वस्त है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में 150 से अधिक सीटों पर विजय मिलेगी ।

पत्रकारों के कुछ प्रश्नों पर श्री सबनानी ने स्पष्ट जवाब नहीं देते हुए संबंधित से पूछने का कहा । सज़ायाफ्ता एवं न्यायालय में चल रहे प्रकरणों पर जिला संगठन कार्यवाही नहीं कर रहा तो श्री सबनानी ने मामले के बारे में ध्यान करने का बताया ।
एक अन्य प्रश्न कि कर्ज़ लेकर विभिन्न वर्गों को मनमानी नीति से रेवड़ियां बांटी जाने की घोषणा होरही है यह प्रदेश की जनता पर भार बढ़ा रही है भाजपा सरकार , उत्तर में श्री सबनानी ने कहा नागरिकों के हित मे कल्याण कारी योजना ही लागू की जारही है इसके लाभ सभी हितग्राहियों को बिना भेदभाव के मिलेंगे ।
कांग्रेस के आरोप के सवाल पर श्री सबनानी ने कहा उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है , प्रदेश का बंटाधार कर दिया था कांग्रेस सरकार ने बीस सालों में भाजपा के सुशासन से बीमारू राज्य से बाहर निकला है मध्यप्रदेश ।
जनता भी इसीलिए भाजपा को आशीर्वाद देती है आने वाले चुनाव में फिर भाजपा विजयी होगी ।

इस अवसर पर भाजपा प्रभारी एवं इंदौर के पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा , जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया , जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना , मीडिया प्रभारी एवं सभापति नीलेश जैन उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here