निजी स्कूलों के साथ हो रहे भेदभाव के विरोध में इटारसी के स्कूल रहे पूर्णतः बंद : एस डी एम को मुख्य मंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन

57

निजी स्कूलों के साथ हो रहे भेदभाव के विरोध में इटारसी के स्कूल रहे पूर्णतः बंद : एस डी एम को मुख्य मंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

इटारसी ।
मध्य प्रदेश के निजी स्कूलों के विभिन्न संगठनों के बैनर तले संयुक्त मोर्चा द्वारा स्कूलों की विभिन्न 9 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार 18 सितंबर को विद्यालय बंद का आह्वान पूर्णतः सफल रहा जिसका पूर्ण समर्थन इटारसी सोपास संगठन ने किया है । दोपहर को सोपास के सभी पदाधिकारियों ने और सदस्यों ने एस डी एम कार्यालय पहुंच कर एस डी एम नीता कोरी को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा । सोपास के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज ने बताया की हमारी जो 9 मांगे है वह निम्नलिखित हैं *( 1 )* तीन साल स्कूल संचालन के बाद *स्थाई मान्यता* प्रदान की जाये।
*( 2 )* सत्र 2022 – 23 का *RTE की राशि इसी माह 25 सितंबर 2023 तक* जारी की जाये।
*( 3 )* सत्र 2016 से 2021 तक पुनः प्रपोजल खोला जाये। जो बच्चे *अपात्र* किये गये है जिन्हें *स्कूल से हटाया गया* है। जिन *बच्चों के प्रपोजल नहीं बन पा रहे* है । उनका भौतिक सत्यापन कराकर RTE का भुगतान किया जाये।
*( 4 )* सरकार अपनी भेदभाव नीति वापिस ले और शासकीय व अशासकीय स्कूलों के बच्चों एकरूपता से देखते हुए प्राइवेट स्कूलों के *टॉपर बच्चों को भी स्कूटी प्रदान* की जाये व अन्य सरकारी योजनाओं में भी हमारे अशासकीय स्कूलों को शामिल करें।
*( 5 )* सरकार अपनी भेदभाव नीति वापिस ले और शासकीय व अशासकीय स्कूलों के बच्चों को एकरूपता से देखते हुए प्राइवेट स्कूलों के बच्चों को भी *मेडिकल में 5% की छूट प्रदान* की जाये।
*( 6 )* मप्र के प्राइवेट स्कूलों की समस्या के लिये एक *स्थाई समिति* बनाई जाये। जिसमें 5 सदस्य अशासकीय संयुक्त मोर्चा के शामिल किये जायें।
*( 7 )* कक्षा 1 से 12 तक पूर्ण रूप से *रजिस्टर्ड किरायानामा समाप्त* किया जाये *नोटरीकृत किरायानामा* को स्वीकृति प्रदान की जाये।
*( 8 )* मान्यता शुल्क व एफ डी के आदेश को वापिस लिया जाये।
*( 9 )* RTE की राशि अन्य राज्यों के बराबर दी जाये। सरकार पहले तो 10% राशि बढ़ाकर RTE का भुगतान करती थी अब तो कटौती कर 5% कर दिया। यह भेदभाव पूर्ण नीति बंद किया जाये।
स्कूल संचालक एवं संगठनों ने चेतावनी भी दी है कि अगर 25 सितंबर 23 तक हमारी मांग नहीं मानी गई तो 27 सितंबर 23 को भोपाल में *शिक्षा स्वाभिमान रैली* निकाली जाएगी।
ज्ञापन देते वक्त प्रदेश कार्यालय मंत्री आलोक गिरोटिया, जिला कार्यकारणी सदस्य जाफ़र सिद्दीकी, सोपास ब्लॉक इटारसी अध्यक्ष नीलेश जैन, सचिव लोकेन्द्र साहु, कोषाध्यक्ष प्रशांत चौबे, राम मोहन मलैया जी, श्रीमति मनीता सिद्दीकी, श्रीमती आरती जायसवाल, सरोज चौहान, अनुष्का भाटिया, रश्मा भाटिया, प्रदीप जैन, घनश्याम शर्मा, नटवर पटैल,मनोज पटैल, रविशंकर नागर,आर के गौर, रमेश प्रधान, दर्शन तिवारी, विनोद योगी अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इटारसी सोपास अध्यक्ष नीलेश जैन ने इटारसी एवं आसपास के सभी स्कूल संचालकों को स्कूल हित में बंद में सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here