

फेलिना फैशन ग्रेंड फिनाले मे प्रियंका जैन, स्नेहा कश्यप ने अवार्ड जीत कर खंडवा का नाम एक बार फिर रोशन किया
खंडवा।
होटल ब्ल्यू लीफ इदौर मे 17 सितंबर को फेलिना फैशन इंडिया ग्रेंड फिनाले फैशन शो मे हिन्दुस्तान के कई राज्यो से आयी मॉडल्स ने रैम्प पर वाक किया। प्रेमांशु जैन ने बताया कि इस भव्य आयोजन मे खंडवा शहर की श्रीमती प्रियंका जैन ने मिसेज कैटेगरी मे मिसेज एमपी और स्नेहा कश्यप ने सेकंड रनर अप का अवार्ड जीता। आयोजन मे मिले सम्मान को नये आयाम मिलने की आशा जाहिर की और उन्होंने बताया कि इस अवार्ड मिलने से हमें बहुत खुशी हुई है और हमें गर्व है कि हम किशोर दा की नगरी खंडवा में रहते हैं इस आयोजन मे विशेष अतिथि युटुबर रिया किशन चंदानी, प्रीति बाला राठौर,रीति जी, आयुषी सिंग और आयोजन के आर्गनाइजर पल्लवी प्रजापति ने प्रियंका जैन को और स्नेह कश्यप को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐ दी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
