

तीन दिवसीय आनंद की ओर यू.एच.व्ही प्रशिक्षण मे अन्य जिलो के साथ ही खंडवा से 6 प्रतिभागी हुए शामिल : प्रमाण पत्र भी किये भेंट
खंडवा।
आनंद विभाग म.प्र शासन आनंद संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय आनंद की ओर प्रशिक्षण कार्यशाला आनंद संस्थान सभागार बोर्ड आफिस परिसर मे सम्पन्न हुआ। शुभारंभ संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिलेश अर्गल व निदेशक सत्यप्रकाश आर्य ने दीप प्रज्वलन कर किया। उद्बोधन मे कहा कि दूसरो को सुधारने का प्रयास नही करे अपने अंदर को सुधारना है स्वयं मे बदलाव दिखेगा तो परिवार, समाज के लोग अपने आप जुडेगे और वे भी ऐसा करेगे। डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर आनंद के.बी. मंसारे ने बताया कि प्रशिक्षण मे मानव मूल्य की पहचान यूनिवर्सल ह्युमन वेल्यू माडल के तहत मन और शरीर की अलग अलग आवश्यकताएं है। सुविधा, संबध और समझ तथा घर, परिवार, समाज मे आनंद खुशहाल जीवन तनाव मुक्त होकर सभी की खुशहाली हेतु स्वयं मे समझ विकसित करना है। प्रेरक विडिओ फिल्मे भी दिखाई गई। प्रदेशभर से सत्तर प्रतिभागी शामिल हुए। खंडवा से नारायण फरकले, मनीषा पाटील, पुष्पा अटुट, नितु ठाकुर, संगीता एकले महेंद्र ताड़गे, खरगोन से शिवराज वर्मा, सरिता पंवार, वैशाली मोर्य ने सहभागिता की। संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
