

ग्रामोदय विद्यालय को सैनिक स्कूल के लिए मान्यता प्राप्त हुई
इटारसी।
विद्याभारती द्वारा संचालित सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविन्दनगर बनखेड़ी को सैनिक स्कूल के लिए मान्यता प्राप्त हुई है। यह एक बड़ी ही महत्वपूर्ण और गौरवशाली उपलब्धि है।
सैनिक स्कूल सोसायटी, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार नईदिल्ली के द्वारा मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में बनखेड़ी स्थित विद्याभारती के विद्यालय को सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता दी गई है। भाऊ साहब भुस्कुटे स्मृति सेवा न्यास गोविंदनगर द्वारा संचालित सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय में अब सैनिक स्कूल का सिलेबस चलेगा। एक लंबी और कठिन प्रक्रिया उपरांत सभी कसौटियों पर खरा उतरने के पश्चात ही यह मान्यता प्राप्त होती है।
सरस्वती ग्रामोदय विद्यालय गोविंदनगर बनखेड़ी में संचालित एक उत्कृष्ट व अत्याधुनिक विद्यालय है। वर्तमान में प्रदेश में रीवा और मन्दसौर दो ही स्थानों पर सैनिक स्कूल संचालित हैं। क्षेत्र में सैनिक स्कूल खुलने से सम्पूर्ण अंचल के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु विद्याभारती प्रतिष्ठान, भाऊसाहब भुस्कुटे न्यास सहित विद्यालय संचालन समिति व समस्त विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
