बाल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी व बरहौं कार्यक्रम का आयोजन

204

बाल श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी व बरहौं कार्यक्रम का आयोजन

लखनऊ।
सैनिक नगर, राय बरेली रोड, लखनऊ स्थित श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कर्नल आदिशंकर मिश्र ने बताया कि भगवान बाल श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी की छठी के उपलक्ष्य में आज बारहवें दिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव से संबंधित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित किया गया। तीन बजे से महिलाओं का भजन कीर्तन फिर पाँच बजे भगवान का भोग लगाने के बाद दीप प्रज्वलन के साथ श्री नीरज पांडेय के साथी कलाकारों द्वारा भव्य कीर्तन भजन प्रस्तुति के साथ कुमारी शीतल व कुमारी वर्तिका (चौक कालीमंदिर श्री आकाश जी की पुत्रियाँ) द्वारा श्री राधा रानी व भगवान श्री कृष्ण लीला की अद्भुत प्रस्तुति एवं स्थानीय निवासी कुमारी सौम्या शुक्ला की भजन प्रस्तुत अत्यंत मनभावन, विमुग्धकारी व सराहनीय रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही 8 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने काफ़ी देर तक प्रसाद वितरण की ज़िम्मेदारी भी निभाई।
इस आयोजन में समस्त कालोनी वासी व क्षेत्र के आस पास के हज़ारों निवासियों व सभी वर्ग के लोगो ने कार्यक्रम व भंडारे में आर्थिक सहयोग के साथ उत्साह पूर्वक भाग लिया। कर्नल मिश्र के साथ मंदिर के आचार्य पंडित बृजेश कुमार मिश्र, समिति के उपाध्यक्ष कैप्टन डीडी सिंह, ओम प्रकाश, सूबे. डी एन तिवारी, अंजनी कुमार राय, कर्नल जगदीश बाबू, मेजर एस डी वर्मा। समिति की मातृशक्ति अध्यक्ष श्रीमती इंदू सिंह, प्रियंका तिवारी, शीला मिश्रा, मिसेज़ पांडेय, मिसेज़ शुक्ला व उनके साथ सैकड़ों उत्साहित महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। रात के साढ़े दस बजे समस्त कार्यक्रम संपन्न हो सका।कर्नल मिश्र ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरांत सभी कलाकारों, उपस्थित मातृशक्ति, बच्चों व सभी निवासियों व मंदिर प्रबंध समिति की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए को धन्यवाद दिया।
कर्नल आदि शंकर मिश्र, अध्यक्ष, श्री जन कल्याणेश्वर मंदिर समिति, सैनिक नगर-लखनऊ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here