

पोलैंड की अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में
अज़ब गज़ब वैवाहिक रस्में दुनिया में कई देश है हर जगह की भाषा , संस्कृती सब अलग अलग है ! ऐसे में यदि हम बात करे विवाह की तो हर देश व उनके राज्यों की तो सबकी अपनी अलग अलग रस्में और रीती रिवाज़ है ! अकेले भारत में ही विविध विवाह की परम्पराये है ! कुछ रस्में तो इतनी अज़ाब गज़ब व रोचक है जिससे आमजन बिलकुल अनजान है ! देश विदेश की सभी रस्मों का खुलासा एक बार में संभव नहीं है आइये आज जानते है –
पोलैंड की कुछ शादी की रोचक रस्मों के बारे में
पोलैंड में शादी बड़ी सादगी के साथ चर्च में होती है, लेकिन घर लौटने के बाद असल रस्में शुरू होती हैं। नवदंपती मेहमानोंके सामने नृत्य करते हैं। कई युगल इस दिन के लिए पहले से रिहर्सल करते हैं। शादीकी पार्टी काफी मजेदार होती है। कुछ पोलैंड रोचक गीत गाए जाते हैं, जिनका अर्थ होता है कि अब आजादी छिन गई।दुल्हन अपना नकाब और दूल्हा अपनी कुछ चीजें जैसे टाई, रूमाल आदि कुंवारे दोस्तों, भाई-बहनोंकी तरफ उछालते हैं। जो लड़का या लड़की पहले इन्हें लपक लेते हैं, माना जाता है कि अगली बार शादी की तैयारी उन्हीं को करनी है।शादी समारोह में ही वर-वधू के जूते-सैंडिल बेचे जाते हैं। दो जोड़ीजूतों को चार लोग मिलकर बेचते हैं। इनसे मिली राशि से वोदका की बोतल खरीदी जाती है, लेकिन नियम है कि हर किसी के पास कम से कम दो बोतल वोदका हो। पैसे कमपड़ने पर इसके लिए उन्हें नृत्य-संगीत, कूदने-फांदने, आवाजें निकालने या चुटकुले सुनाने जैसे कई फरमाइशी काम करने होतेहैं। अंत में वोदका से भरे गिलास हाथ में लेकर लोग चियर्स करते हैं और वर-वधू कोउनके सुखी दांपत्य के लिए बधाइयां देते हैं।मनी डांस: मनी डांस विभिन्न संस्कृतियों में एकशादी की रस्म है। यह रस्म 1990 के दशक केदौरान पोलैंड में शुरू हुई थी। इस रस्म के दौरान पुरुष मेहमान दुल्हन के साथ डांसकरने के लिए पैसों का भुगतान करते हैं और महिलाएं दूल्हे के साथ डांस करने के लिएभुगतान करती है। शादी की पार्टी के दौरान दुल्हन अपने पिता के साथ डांस करती है औररिश्तेदार एक एप्रन पकड़ कर रखते हैं, जोमेहमान उस एप्रन पर पैसे रखता है, उसे दुल्हन केसाथ डांस करने का अवसर मिलता है।पोलैंड समाज की शादियों में मनी डांस होता है जिसमें सारे लोगनाच-नाचकर पैसे इकट्ठे करते हैं, फिर सारा धननवदंपति को हनीमून मनाने के खर्च के तौर पर दे देते है।
– एस्ट्रो मनोज गुप्ता
दिल्ली

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।

बड़ी अजब गजब रस्म