भारी वारिश में बीच टापू पर फसी 300 भेड़ बकरियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

35

भारी वारिश में बीच टापू पर फसी 300 भेड़ बकरियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

सिवनी मालवा।
भारी बारिश के चलती बिसोनी कला में पोपवन्ती नदी के किनारे खेत में राजस्थान के जालोर जिले से आये गडरीये लगभग 300 भेड़ बकरियों को लेकर फस गये थे जिनको ग्रामीणजनों द्वारा एक दिन पहले आगाह किया लेकिन बाहर नहीं आये उसके बाद बड़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा सुबह रेसक्यू किया जिसमें डेरा के १० सदस्यों सहित 70 भेड़ को सुरक्षित निकाल लिया गया था उसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुँची जिन्होंने सुबह दस बजे से देर शाम पाँच बजे तक रेस्क्यू किया जिसमें 200 से अधिक भेड़ बकरियों को सुरक्षित निकाला जिसके बाद ग्रामीणजनों ने स्थानीय मांगलिक भवन में उनको रुकवाया और साथ रसद की सामग्री उपलब्ध कराई इस अवसर पर ग्रामीण राहुल परते समीद खा ग़रीबदास भूरा राजू दुलिचंद गुफ़रान स्माईल हरि सिंह राजेश और अन्य दर्जनों साथियों ने रेस्क्यू किया इस अवसर पर थाना प्रभारी विवेक यादव अमृता दीक्षित प्लाटून कमांडर सहित पूरी टीम जनपद सदस्य जगदीश संचार सरपंच मोहन परते वीरेंद्र गुर्जर आयुष यादव घनश्याम पाँचरे सुखलाल लोवंशी सहित सेकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here