युवा उत्सव का समापन हुआ

257

युवा उत्सव का समापन हुआ

सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा में दिनांक 16 सितंबर 2023 को तीन दिवसीय युवा उत्सव का समापन हुआ। युवा उत्सव के अंतिम दिन भाषण, एकल गायन (सुगम) और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेश कुमार रघुवंशी ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन एवं दीप प्रज्वलन कर किया l कार्यक्रम का संचालन अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक प्रेम नारायण परते, नवनीत सोनारे और श्रीमती गीता डोंगरे ने किया l प्रतियोगिता पश्चात परिणाम घोषित किए गए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्राची ठाकुर एम ए तृतीय सेम, द्वितीय स्थान पर वरुण जाट बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान आदर्श यदुवंशी बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योगिता मालवीय बी.एक. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान प्रियंका सोनी बीएससी तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान अंजलि भलावी बी. कॉम. द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रीना सल्लाम समूह, द्वितीय स्थान दीक्षिका केवट समूह तथा तृतीय स्थान पलक कोरी समूह ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. कल्पना स्थापक, डॉ. ए.के.यादव, प्रो. एस. सी अग्रवाल, डॉ. एस. के सोनी ने निभाई l कार्यक्रम के पश्चात तीन दिवसीय युवा उत्सव में विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में युवा उत्सव प्रभारी डॉ जया कैथवास, डॉ आरती पडियार, श्रीमती सुमन यादव, डॉ रश्मि सोनी, डॉ प्राची सिंह, श्रीमती गीता डोंगरे, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ मोहन सिंह गुर्जर, श्रीमती विजयश्री मालवीय, श्री कमल सिंह अहिरवार, श्री प्रशांत चौरसिया, डॉ अतुल गौर, श्री रमाकांत सिंह, रोहित मालवीय समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here