जेसीआई ग्वालियर ओस द्वारा जेसीआई वीक का समापन समारोह मनाया गया

33

जेसीआई ग्वालियर ओस द्वारा जेसीआई वीक का समापन समारोह मनाया गया

ग्वालियर।
आज़ दिनांक 15 सितंबर 2023 को जेसीआई वीक के सप्तम दिवस एवं JCI WEEK के समापन समारोह के शुभ अवसर पर जेसीआई ग्वालियर ओस द्वारा *पिकनिक का आयोजन चित्रकूट धाम* मैं किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक सत्ता सुधार के संपादक एवं सामाजिक सेवा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव एवम विशिष्ठ अतिथि के रूप मैं डॉ अवधेश सिंह तोमर उपस्थित रहे । दोनों का संस्था द्वारा सम्मान किया गया, और साथ मैं संस्था की सदस्य जेसी डॉ रविता सिंह तोमर के जन्मदिन को केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर सभी सदस्यों ने पिकनिक स्थल पर प्रकृति की गोद मैं चारो तरफ हरियाली के बीच डांस, सिंगिंग खूब एन्जॉय किया। इस अवसर पर अध्याय के मेंटोर जेसी कमल सिकरवार , अध्याय की अध्यक्ष जेसी मंजू गौर, जेसीआई वीक चेयरमैन जेसी विवेक त्रिपाठी, जेसीआई वीक डायरेक्टर जेसी दीपक शर्मा, प्रोग्राम कन्वीनर जेसी विशाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जेसी अवध गुप्ता , जेसी अनिल शर्मा, जेसी नरेंद्र गुर्जर, जेसी सपना वर्मा जेसी कांता शर्मा, जेसी सविता गोयल, सिमरन आदि सदस्य उपस्थित रहे।
प्रोग्राम के अंत में सभी ने स्वादिष्ट भोजन का लुप्त उठाया और जेसीआई डायरेक्टर द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

प्रेषक
मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार ग्वालियर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here