मानव अधिकार आयोग जनसंपर्क अधिकारी श्री सिरसाम की सेवाएं श्रेष्ठ रही – आयोग अध्यक्ष श्री ममतानी

29

मानव अधिकार आयोग जनसंपर्क अधिकारी श्री सिरसाम की सेवाएं श्रेष्ठ रही – आयोग अध्यक्ष श्री ममतानी

जनसंपर्क संचालनालय में हुआ तबादला – आयोग ने दी भावपूर्ण बिदाई

वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

भोपाल ।
गत दिवस नरोन्हा प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुए मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के 29 वे स्थापना दिवस कार्यक्रम की सफलता के साथ ही मानव अधिकार आयोग में विगत पांव वर्षों से सेवारत वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री घनश्याम सिरसाम का स्थानांतरण विभाग के जनसंपर्क संचालनालय मुख्यालय भोपाल में होगया ।

13 सितंबर को स्थापना दिवस के मौके पर श्री सिरसाम ने समन्वय के साथ शिक्षा का अधिकार – मानव अधिकार पुस्तक तैयार कराई जिसका विमोचन प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार , न्यायमूर्ति श्री जगदीश चंद्र गुप्ता , न्यायमूर्ति श्री वी पी एस चौहान एवं आयोग अध्यक्ष श्री ममतानी के हाथों किया गया ।

स्थानांतरित होकर जा रहे श्री सिरसाम को मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग कार्यालय पर्यावास भवन में समारोहपूर्वक बिदाई दी गई ।
मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी ने आपकी श्रेष्ठ सेवाओं की सराहना की । दायित्व पूर्ण समाचार कथाओं , आयोग की गतिविधियों को जनसाधारण में और शासन स्तर पर महत्व मिला और पीड़ितों शोषितों को लाभ मिल पाया ।
श्री ममतानी ने विदा होकर जारहे श्री सिरसाम के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ट्रांसफर प्रशासनिक प्रक्रिया है पर आप हमारे हृदय से दूर नहीं जारहे ।

इस अवसर पर मानव अधिकार आयोग सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन , विधि रजिस्ट्रार श्री ऐन के गोधा , आयोग उप सचिव श्री आशीष श्रीवास्तव ने भी स्नेह और सद्भावना व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी ।

मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष श्री ममतानी एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री सिरसाम को पुष्प गुच्छ भेंट किये

विदाई के मौके पर वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी श्री घनश्याम सिरसाम में आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया ।
श्री सिरसाम ने कहा कि पांच साल पहले जब यहां पदस्थापना हुई तो एक भाव के साथ लक्ष्य बनाया था कि मानव सेवा ही माधव सेवा है और इसे आत्मसात करते हुए निष्ठा से दायित्व निर्वहन किया । आयोग के पूर्व अध्यक्ष माननीय श्री नरेन्द्र कुमार जैन और वर्तमान में माननीय श्री ममतानी के मार्गदर्शन में लगातार पीड़ितों लाचारों और प्रभावित वर्गों की सेवा की है । दायित्व निर्वहन का संतोष भी है । सबका सहयोग मिला ।
श्री सिरसाम ने आयोग अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की ।

उल्लेखनीय है कि जनसंपर्क विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री सिरसाम मंदसौर जिले में जनसंपर्क अधिकारी पदस्थ रहे बाद में संभागीय मुख्यालय सागर में संभाग के जनसंपर्क अधिकारी का दायित्व संभाला इसके बाद से आप भोपाल के मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में जनसंपर्क का दायित्व संभाल रहे थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here