हिंदी दिवस पर मानसरोवर ने मनाया स्थापना दिवस

173

हिंदी दिवस पर मानसरोवर ने मनाया स्थापना दिवस

इटारसी 0 मानसरोवर साहित्य समिति के त-त्वाधान में हिंदी दिवस के अवसर पर संस्था ने अपना 49 वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया ।

स्थानीय ‘ईश्वर रेस्टोरेंट’ में आयोजित इस भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम की अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ संतोष सरवरिया ने की । विशिष्ट अतिथि के रुप में समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर चोलकर तथा सुप्रसिद्ध गीतकार रामवल्लभ गुप्त विशेष रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम समाज सेवी कवयित्री राधा मैना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ । मानसरोवर साहित्य समिति के अध्यक्ष राजेश दुबे ने अपने स्वागत् उद् बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानसरोवर के आगामी स्थापना दिवस पर स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा । इसी क्रम में संस्था की ओर से सर्वश्री मदन बड़कुर तन्हाई , विनय चौरे , कमल पटेल कमल , ब्रजमोहन सोलंकी , विकास उपाध्याय , आशीष दुबे बब्लू , हनीफ खान आदि ने आमंत्रित अतिथियों का भावभीना स्वागत् किया । तत्पश्चात पावस गीत बहार में आमंत्रित कवियों जफरुल्लाह खान जफर , टी आर चोलकर , रामवल्लभ गुप्त , रामकिशोर नाविक , मोहन झलिया , नर्मदाप्रसाद मालवीय , स्वर्णलता छेनिया , बी बी आर गांधी , मदन तन्हाई , सुनील जनोरिया , विकास उपाध्याय , गुलाब भूमरकर , विनय चौरे , कमल पटेल कमल , अविनेश चंद्रवंशी , राजेन्द्र भावसार , मोहम्मद आफ़ाक , हनीफ खान की प्रस्तुति से श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राधा मैना ने कहा कि इस कार्यक्रम ने उनके मन पर अमिट छाप छोड़ी है । अपने अध्यक्षीय उद् बोधन में संतोष सरवरिया ने हिन्दी के महत्व को रेखांकित किया । उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम में उनकी सहभागिता से वे स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं । कार्यक्रम का संचालन मानसरोवर संस्था के संरक्षक विनोद कुशवाहा ने एवं आभार प्रदर्शन संस्था के प्रचार सचिव सौरभ दुबे ने किया । कार्यक्रम में सर्वश्री गिरीश पटेल , सौरभ दुबे , संजीव श्रीवास्तव , ब्रजमोहन सोलंकी , आशीष दुबे बब्लू , अशोक यादव , राजेश व्यास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री राकेश गौर , राजेश दुबे , मदन तन्हाई , सौरभ दुबे , राजेश व्यास , आशीष दुबे बब्लू ,अतुल , राकेश का सहयोग उल्लेखनीय रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here