जन अभियान द्वारा पेसा एक्ट का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

30

जन अभियान द्वारा पेसा एक्ट का पांच दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ

केसला।
जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड केसला में पांच दिवसीय पेसा अधिनियम का प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें सरपंच, सचिव, सहसचिव, मोबिलाइजर, जन सेवा मित्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जन अभियान के प्रशफुटन समिति के सदस्य, समाजसेवी सीएमसी एलडीपी के विद्यार्थी उपस्थित रहे| इस ट्रेनिंग का उद्देश्य लोगों को जमीनी स्तर पर जाकर पेसा एक्ट के बारे में बताना था ताकि सभी इस अधिनियम का सही इस्तेमाल करके अपने विकासखंड केसला आदिवासी क्षेत्र को एक सफल क्षेत्र बना सकें| इस प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को ग्राम सभा आयोजित करनी बताई गई,गांव का नक्शा कैसे बनाया जाता है और नक्शे के माध्यम से ग्राम सभा में प्रस्ताव कैसे पारित कराए जाते हैं इस पर समझाया गया| पैसा एक्ट के तहत जो समितियां बनती हैं उनके अधिकार बताए गए| प्रशिक्षण वैंकेट चिमानिया और जिला पेसा एक्ट समन्वयक अरविंद धुर्वे द्वारा लिया गया| मंच संचालन और लोगों को पेसा एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सुमन सिंह ने अपनी बात सबके समक्ष रखी, उन्होंने बताया कि सरकार ने तो आपकी चिंता कर ली और आपके लिए यह कानून बना दिया, अब आपको अपनी चिंता खुद करनी है और इस कानून का सही इस्तेमाल अपने समाज के हित के लिए करना है| जिन लोगों ने प्रशिक्षण लिया है अब वह मास्टर ट्रेनर के रूप में जाने जाएंगे| इन मास्टर ट्रेनरों का दायित्व है कि वह सभी गांव में लोगों को एक्ट के बारे में सही जानकारी दें और किसी भी तरह की विवादास्पद स्थिति उत्पन्न होने पर अपनी सहभागिता उसके समाधान में दे सकें| सभी को पेसा अधिनियम 2022 की किताबों का वितरण भी किया गया और सभी प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए| यह प्रशिक्षण कलेक्टर, जिला पंचायत अधिकारी, जनपद पंचायत अधिकारी, संभाग समन्वयक कौशल तिवारी, जिला समन्वयक पवन सहगल, विकासखंड अधिकारी विवेक मालवीय के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ| इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में त्रिलोक मनवारे, राकेश भट्ट, गणेश यादव, आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रहरही|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here