

विभिन मांगो को लेकर मध्य प्रदेश मीडिया संघ सीहोर पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को दिया ज्ञापन
खंडवा।
मध्य प्रदेश मीडिया संघ जिला सीहोर अध्यक्ष विमल राय के नेतृत्व में मीडिया संघ के सदस्यों ने विभिन मांगो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा। यह जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश मीडिया संघ संभागीय प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि ज्ञापन में बताया कि मध्य प्रदेश मीडिया संघ आपसे मांग करता है कि प्रदेश के सभी जिलों में जिन पत्रकारों ने भ्रष्टाचार की खबरें छापी थी जिस कारण झूठी शिकायतो पर उन पर मुकदमे दर्ज हैं, हम सरकार से मांग करते है कि इन सभी मुकदमों को शीघ्र वापस लिया जाए। ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश में लगभग 2200 पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज है। इस दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ सीहोर जिला इकाई के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
