

हिंदी हमारी मातृभाषा, कितनी मीठी बोली है
पावन भूमि हिंदुस्तान, विश्व बंधुत्व की टोली है,
हिंदी हमारी मातृभाषा, कितनी मीठी बोली है,
यहाँ ज़िन्दगी हमारी, इक खट्टी – मीठी गोली है,
कभी ये मुस्कुराती, तो कभी करती आँख मिचोली है,
किसी के घर बजती शहनाई, तो किसी की उठती डोली है,
मनाते उत्सव प्रेम भाव से, घर में बनाते रंगोली हैं,
उत्सवों के इस देश ने, मिठास फ़िज़ा में घोली है,
कहीं मीठी नोक-झोंक, तो कहीं होती हँसी-ठिठोली है,
पावन भूमि हिंदुस्तान, विश्व बंधुत्व की टोली है,
हिंदी हमारी मातृभाषा, कितनी मीठी बोली है…!!!
– देवेंद्र जेठवानी
भोपाल (म.प्र.)

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
