युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ

167

युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ

सिवनी मालवा।
शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिनांक 14 सितंबर 2023 को युवा उत्सव 2023-24 का शुभारंभ किया गया। युवा उत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार रघुवंशी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं बताया कि युवा उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। युवा उत्सव प्रभारी डॉ जया कैथवास ने विद्यार्थियों को युवा उत्सव के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न विधाओं की जानकारी दी। युवा उत्सव के प्रथम दिवस समारोह में पोस्टर, कोलाज, कार्टूनिंग, स्थल चित्रण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का सफल आयोजन कार्यक्रम संयोजक श्रीमती सुमन यादव, श्रीमती विजयश्री मालवीय , श्रीमती गीता डोंगरे और डॉ प्राची सिंह द्वारा किया गया। विभिन्न विधाओं के निर्णायक डॉ ए. के. यादव, प्रोफ़ेसर एस. सी. अग्रवाल एवं डॉ एस. के. सोनी द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अंशु कीर बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर शीतल धनवारे बीकॉम प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर. रीना सल्लाम बीकॉम तृतीय वर्ष रहीं। कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीक्षिका केवट बीए प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर महक ठाकुर बीए प्रथम वर्ष एवं तृतीय स्थान पर आशुतोष मालवीय बीएससी प्रथम वर्ष एवं कार्टूनिंग में प्रथम स्थान पर नूपुर यादव बीएससी द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर सोनम कुशवाह बीएससी तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान पर महक लौवंशी बीएससी द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ कल्पना स्थापाक, डॉ योगेश खंडेलवाल, डॉ मोहन गुर्जर, डॉ अतुल गौर, डॉ आरती पडियार, डॉ अनुराग पथक, श्री कमल सिंह अहिरवार,श्री रमाकांत सिंह,श्री प्रेमनारायण परते, श्री प्रशांत चौरसिया, श्री नवनीत सोनारे, श्री कैलाश गड़वाल, श्री रोहित मालवीय एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here