डॉ प्रीति ओमप्रकाश चौरे को उनके शोध प्रबंध पर पीएचडी उपाधि हासिल

33

डॉ प्रीति ओमप्रकाश चौरे को उनके शोध प्रबंध पर पीएचडी उपाधि हासिल

खंडवा।
भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में अनुसूचित जातियों के विकास में प्रशासन की भूमिका विषय पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर ने डॉ प्रीति ओमप्रकाश चौरे को पीएचडी उपाधि प्रदान की है। श्रीमति चौरे का शोध निर्देशिका डॉ. सरोज बिल्लौरे प्राध्यापक, माता जीजाबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इंदौर के मार्गदर्शन में हुआ। डॉ प्रीति चौरे वर्तमान में श्री नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में अतिथि विद्वान, सहायक प्राध्यापक राजनीतिक विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। इनकी इस उपलब्धी पर अनिल शर्मा, शक्ति शर्मा, महेश उपाध्याय, ज्योति उपाध्याय, राम मुजमेर, किर्ति मुजमेर, अनामिका बिल्लौरे, मनीष शर्मा, निर्मल मंगवानी, मंजुषा काशिव, विनिता झावरे, किर्ति उपाध्याय, दीपा, प्रणव चौरे, प्रथा चौरे, ओमप्रकाश चौरे ने हार्दिक शुभकानाए बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here