

स्वर्णकार समाज सिवनी मालवा द्वारा प्रथम नवनियुक्त मध्य प्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री दुर्गेश सोनी का भव्य अभिनंदन
सिवनी मालवा।
कल दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार नर्मदा पुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में सरकार समाज सिवनी मालवा द्वारा प्रथम नियुक्त किए गए मध्य प्रदेश स्वर्ण कला बोर्ड कैबिनेट दर्जा प्राप्त श्री दुर्गेश जी सोनी एवं उनके साथ नगर में पधारे समस्त अतिथि गणों का श्री गोपाल कृष्ण जी सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व स्वर्णकार समाज श्री शंभू दयाल जी सोनी राष्ट्रीय महामंत्री सर्व स्वर्णकार समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश जी सोनी इंडस टाउन सर्व स्वर्णकार समाज श्री राम दास जी सोनी नर्मदा पुरम स्वर्णकार समाज के संरक्षक श्री नर्मदा प्रसाद जी सोनी एवं साथी पधारी मातृशक्ति श्रीमती सुनीता दुर्गेश जी सोनी श्रीमती अंजलि सोनी श्रीमती दीपिका सोनी श्रीमती आस्था सोनी एवं नवीन स्वर्णकार शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति के पदाधिकारी श्री अनिल जी सोनी प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद जी सोनी उपाध्यक्ष श्री रमेश जी सोनी उपाध्यक्ष श्री ललित जी सोनी सचिव श्री विनोद जी सोनी कोषाध्यक्ष श्री राजेश जी सोनी संयुक्त सचिव डॉ मनोज जी सोनी महामंत्री श्री बसंत जी सोनी टिमरनी महामंत्री श्री पंकज जी सोनी महामंत्री श्री संतोष जी सोनी महामंत्री श्री मदन लाल जी सोनी नगर अध्यक्ष हरदा एवं नर्मदा पुरम इटारसी नसरुल्लागंज बाड़ी बरेली सेमरी गाडरवारा रेहटी रहटगांव आलमपुर सोडलपुर टिमरनी एवं अन्य तहसील एवं जिले से पधारे अतिथि गणों का स्वर्णकार समाज सिवनी मालवा महिला मंडल सिवनी मालवा द्वारा भव्य स्वागत किया गया नगर के प्रसिद्ध श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में सर्वप्रथम पूजन अर्चना कर श्री हनुमान जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया उसके उपरांत श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर से सरस्वती परिसर तक ढोल और बैंड बाजो और पटाखे की गढ़ गढ़ा हट के साथ रैली प्रारंभ की गई थी उसके पश्चात सरस्वती परिसर में माननीय अध्यक्ष एवं अतिथियों का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश स्वर्ण कला के अध्यक्ष श्री दुर्गेश जी सोनी एवं साथी गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर स्वर्णकार समाज के आराध्य देव श्री अजमीढ देव जी महाराज का पूजन अर्चना किया स्वागत गीत से स्वागत किया गया इसके पश्चात सिवनी मालवा स्वर्णकार समाज द्वारा माननीय अध्यक्ष एवं अतिथि गणों का पुष्प माला से स्वागत किया गया स साफा बंधन किया गया स्वर्णकार समाज सिवनी मालवा समिति एवं प्रदेश समिति नवीन स्वर्णकार शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथी महिला साथियों का स्वागत नगर की महिला मंडल द्वारा स्वागत किया गया एवं अन्य नगरों से स्वागत हेतु पधारे समस्त सामाजिक बंधुओ ने माननीय अध्यक्ष महोदय का भब्य स्वागत अभिनंदन किया इसके पश्चात नवीन स्वर्णकार शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट किया गया नगर समिति द्वारा श्री महाकाल के 12 ज्योतिर्लिंग का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में भेज दिया गया इसके बाद अध्यक्ष महोदय द्वारा उद्बोधन दिया गया स्वर्णकार समाज सिवनी मालवा ने अध्यक्ष महोदय के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें
1 समिति का मुख्य कार्यालय सिवनी मालवा जिला नर्मदा पुरम जो मध्य प्रदेश के मध्य में स्थित है सिवनी मालवा में स्वर्ण कला को विकसित करने एवं स्वर्ण कला के व्यवसाय को परंपरागत प्रथम से हटकर आधुनिक की कारण करने हेतु आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की अति आवश्यकता है इस हेतु भवन निर्माण के लिए शासकीय भूमि आवंटन अथवा भूखंड क्रय एवं निर्माण हेतु शासन से लाभ दिलवाने की मांग की गई ताकि नर्मदा पुर संभाग के समस्त स्वर्णकार कारीगरों को लाभ मिल सके
2 वर्तमान में समिति द्वारा स्वर्णकार अभियान भवन का निर्माण कार्य सलकनपुर तहसील रेहटी तहसील रेहटी जिला सीहोर में प्रगति पर है इस भवन को स्वर्ण कला प्रशिक्षण केंद्र स्वर्ण कला तकनीक एवं कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित करने हेतु तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय द्वारा अनुमति प्रदाय की मांग की गई
3 भवन में स्वर्ण कला प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण आर्थियों कारीगरों के आवास हेतु लगभग पांच कमरे एवं एक हाल की मांग की गई ताकि प्रशिक्षण आर्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने में सुविधा प्राप्त हो सके
4 समिति भवन में स्वर्ण कला प्रशिक्षण एवं स्वर्ण कला कौशल विकास हेतु आधुनिक उपकरणों का अनुदान प्रदान करने की मांग की गई ताकि सरकार कारीगर और परंपरागत व्यवसाय में प्रगति हो सके इसके बाद कार्यक्रम का समापन
स्वर्णकार समाज सिवनी मालवा के नगर अध्यक्ष द्वारा स्वर्णकार समाज सिवनी मालवा महिला स्वर्णकार समाज सिवनी मालवा एवं नगर मे स्वागत हेतु पधारे सभी स्वर्णकार बंधुओ का हृदय से आभार व्यक्त किया गया

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
