संभागीय शालेय टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे खंडवा के खिलाड़ी

73

संभागीय शालेय टेनिस टूर्नामेंट में भाग लेंगे खंडवा के खिलाड़ी

खंडवा।
संभागीय शालेय टेनिस प्रतियोगिता मंगलवार को इंदौर में आयोजित की जा रही है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में टेनिस सेंटर खंडवा में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी भाग लेंगे। खेल और युवा कल्याण विभाग के एनआईएस कोच अमीन अहमद ने बताया कि इस टूर्नामेंट में दक्ष पगारे, यथार्थ यादव अंडर-14 और गत्विक मेहता अंडर-17 की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इन खिलाडियों को बेहतर प्रदर्शन के जिला खेल अधिकारी आरजी बांगरिया, विकासखंड खेल अधिकारी पीडी डोंगरे ने शुभकामनाएं दी हैँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here