

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का राष्ट्रीय महिला अधिवेशन संपन्न
रायपुर।
नारी को अबला नहीं सबला बनना होगा, माँ पत्नी बेटी सभी रूप में नारी को सशक्त होना जरूरी है । बेटियों को कभी कम नहीं समझना चाहिए । महिलाओं को पीछे ना धकेल कर संबल देना चाहिए तभी देश ,समाज प्रगति कर सकता है । अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष साध्वी पुष्पा शास्त्री ये बातें राष्ट्रीय महिला अधिवेशन में व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सबकी रक्षा करने वाले अहीरों को ही अहीर रेजीमेंट के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है,अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ रहा है । कर्म से साध्वी हूँ पर जन्म से तो यादव हूँ अत: अहीर रेजीमेंट के लिए अंत समय लड़ती रहूँगी ।
मधेपुरा नेपाल से विधायक डॉ रीना यादव ने बेटी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बेटी पढ़ी लिखी होगी तो समाज और देश भी सशक्त होगा । उन्होंने कहा कि जब गोरखा रेजीमेंट हो सकती है तो अहीर रेजीमेंट भी हमारा हक है ।
गौरतलब है कि अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 10 सितम्बर 2023 को जैनम मानस भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की मेजबानी में राष्ट्रीय महिला महाअधिवेशन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की कार्य कारी अध्यक्ष माननीय साध्वी पुष्पा शास्त्री यादव जी ने किया। महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजु प्रदीप यदु जी के नेतृत्व में यह अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के महिला प्रकोष्ठ का सफल प्रथम राष्ट्रीय महिला अधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ़ में हुआ। इस अधिवेशन में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वप्न कुमार घोष, राष्ट्रीय महासचिव एस डी यादव, राष्ट्रीय प्रभारी श्याम सुंदर दास, युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप बेहरा,राष्ट्रीय प्रमुख सचिव बलवीर सिंह यादव, पीताम्बर दास, जगदीश यादव भी शामिल थे । साथ ही म. प्र., उ. प्र., बिहार, झारखंड, उड़ीशा, कर्नाटका ,राजस्थान सहित अन्य राज्यों की महिला प्रतिनिधियों मीरा राय, छाया देवी, गीता रानी दास, चंचल यादव, अनीता यादव, रूबी यादव सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया । कार्यक्रम में 1200 से 1500 महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रही ।
महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की प्रदेश अध्यक्ष मंजु प्रदीप यदु ने बताया कि समाज में समरसता स्थापित करने में समाज की महिलाओं की भूमिका पर चर्चा इस अधिवेशन का प्रमुख उद्देश्य था । इसके साथ ही बालिका शिक्षा, जातिगत जनगणना , अहीर रेजीमेंट के बारे में भी चर्चा की गयी । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख सचिव भारती यादव ने जानकारी दी कि इस आयोजन में कारगिल युद्ध में शहीद वीर चक्र सम्मानित शहीद कौशल यादव की पत्नी का सम्मान किया गया, साथ ही हाई स्कूल परीक्षा में मेरिट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व आठवें स्थान पर आने वाले छात्रों क्रमश: राहुल यादव, सिकंदर यादव, पिंकी यादव तथा रिंकी यादव को भी सम्मानित किया गया । साथ ही वर्ल्ड जूनियर वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त बालिका ज्ञानेश्वरी यादव तथा वर्ल्ड बैडमिंटन प्रतियोगिता विजेता दीक्षा यादव तथा मिशन अहीर रेजीमेंट पर राष्ट्र व्यापी साइकल यात्रा कर रहे अभिषेक यादव को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मंजु यदु ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश अध्यक्ष भुवनेश्वर यादव ने दिया । पूनम श्री यादव तथा राजेश यादव ने बेहतरीन मंच संचालन से कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये ।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष माधुरी यदु, रायपुर संभाग प्रभारी लक्ष्मी यादव, प्रदेश कोषाध्यक्ष कुसुम गोपाल, किरण राजेश यादव, छत्तीसगढ़ यादव समाज महिला अध्यक्ष ममता यादव, प्रीति यादव,राधा यादव,चित्रकला यादव, सुनीता कमल यादव,रेखा यादव,विद्या यादव ,स्वीटी सहित समस्त मातृ शक्तियों का सराहनीय योगदान रहा ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
