

सफल रहा प्रभु श्रीराम को समर्पित आभासी कवि सम्मेलन
फरीदाबाद।
वेब पोर्टल की संस्थापिका डॉ बबिता किरण ने सस्नेह सभी का हार्दिक स्वागत किया व शानदार मंच संचालन किया।
डॉ अर्जुन गुप्ता ‘गुंजन’ ने सरस्वती वंदना कर काव्य गोष्ठी की शुरुआत की। आध्यात्म के साथ समाजिक सरोकार, रिश्तों जैसे विभिन्न रंगों से सराबोर काव्य गोष्ठी में सभी प्रतिभागी एक स्तर पर विद्यमान थे। कुँ प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’, मानव सिंह राणा ‘सुओम’ (संस्थापक शब्द -शब्द दर्पण साहित्यिक समूह), श्रीमती अर्चना वर्मा दिल्ली से, श्रीमान कैप्टन अभय कुमार आनंद लखनऊ से, श्रीमती किरण अग्रवाल प्रतापगढ़ से, श्रीमती रीता गुगलानी , श्रीमती किरण विजय पोरवाल उज्जैन से, श्रीमती पुष्पा शर्मा ‘कुसुम’ ,श्री भानुप्रताप सिंह तोमर गुरुग्राम से, श्रीमती राधा गोयल दिल्ली से, डॉ कमलेश मलिक सोनीपत से, श्रीमती रमा त्यागी एकाकी , दुर्ग छत्तीसगढ़ से आशा झा , श्री इंदुकांत आंगिरस ,डॉ अंजू लता सिंह गहलौत नई दिल्ली से, श्रीमती सरिता गुप्ता दिल्ली से, श्री राजपाल यादव आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर काव्य प्रस्तुति दी। सभी ने मनोयोग से सुना व सुनाया ।
कार्यक्रम के विराम के समय बबिता गर्ग ने सभी साहित्यकार साथियो का आभार व्यक्त किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
