

अखिल भारतीय साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी सम्पन्न
झांसी ।
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की दस वर्ष से अनवरत आयोजित होती आ रही मासिक गोष्ठी सीपरी बाजार नाथ की कोठी पर स्थित सैनी गार्डन में विजय प्रकाश सैनी के निवास पर प्रताप नारायण दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें मुख्य अतिथि निहाल चन्द्र शिवहरे व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती व्रजलता मिश्रा रहीं । सावन भादों मास की लोक संस्कृति व गीतों को समर्पित इस काव्य गोष्ठी में प्रत्येक माह का नक्षत्रों के आधार पर नामकरण के विषय व हर माह के त्योहार व पर्व परम्पराओं पर विस्तृत चर्चा के साथ लोक गीत संगीत व साहित्य पर गम्भीर चिन्तन चर्चा की गई ।सावन झूला गीत कजरी व राछरे व कृष्ण जन्मोत्सव के बधाई गीत पर बडी बारीकी से चर्चा की गयी । इस अवसर पर माँ सरस्वती के पूजनोपरांत शारदा स्तुति श्री मती व्रजलता मिश्रा द्वारा की गयी । इस काव्य कुसुम माला को अनेक रसों के मर्मज्ञ काव्य मनीषियों ने अपने साहित्य सुमनों से सजोया । इस अवसर पर श्री कृष्ण मुरारी श्री वास्तव सखा , दिनेश कुमार शर्मा चिन्तक , रमा शुक्ला , विजय प्रकाश सैनी , राजेश तिवारी मक्खन ने काव्य पाठ किया । गोष्ठी का सफल संचालन राजेश तिवारी मक्खन ने व आगन्तुक अतिथि साहित्यकारों का सादर आभार ज्ञापन विजय प्रकाश सैनी ने किया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
