

माहेश्वरी महिला मंडल ने बछ्छा बारस पर गोवंश की पूजा कर गोवंश के संरक्षण का दिया संदेश
सिवनी मालवा।
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा बछ्छा बारस की पूजा संपत सारडा के निवास पर पूजा संपन्न की यह पूजा महिलाओ द्वारा भादो मास की बारस पर की जाती है महिलाओं द्वारा गाय बछड़े की पूजा की जाती है भैंस के गोबर का ओबडा बनाकर उसमें जल दूध दही डालकर पूजा की जाती है इस दिन पतवारीजी की पूजा होती है सभी माताएं अपने बच्चों की लंबी आयु के लिए यह पूजा करती हैं महिलाओ द्वारा इस दिन ज्वार बाजरा चना मोट खाया जाता है गेहूं का उपयोग नहीं किया जाता है । इस दिन चाकू कैची का उपयोग नहीं किया जाता है बेटे की मां ओबडे की पूजा कर बंसराज हंसराज की कहानी कहती है तत्पश्चात बेटे की मां अपने पुत्र को आवाज देकर बुलाती है पुत्र द्वारा गोबर से बने ओबडे को उंगली से चीरकर लड्डू उठाया जाता है महिलाओं द्वारा छोटी-छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल जैसे भजनों की प्रस्तुति दी गई गौ माता की आरती उतार कर गोवंश के संरक्षण का संदेश दिया महिलाओ मे नीरू राठी रामकुवर बाई प्रेमलता तोषनीवाल शीला सारडा शीला खडलोया बर्षा सारडा उषा सारडा अनुपमा तोषनीवाल सुनीता तोषनीवाल श्वेता खडलोया पूजा खडलोया पुनीता सारडा नीतिका सारडा खुशबू सारडा प्रियंका सारडा अर्ची सारडा सहित महिलाएं उपस्थित थी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
