अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का राष्ट्रीय महिला अधिवेशन 10 को

31

अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा का राष्ट्रीय महिला अधिवेशन 10 को

रायपुर।
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में दिनांक 10 सितम्बर 2023 को जैनम मानस भवन रायपुर में छत्तीसगढ़ महिला प्रकोष्ठ की मेजबानी में राष्ट्रीय महिला अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश मैनपुरी से सांसद श्रीमती डिंपल यादव जी शामिल होंगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की कार्य कारी अध्यक्ष माननीय साध्वी पुष्पा शास्त्री यादव जी करेंगी । महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मंजु प्रदीप यदु जी के नेतृत्व में यह अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के महिला प्रकोष्ठ का प्रथम राष्ट्रीय महिला अधिवेशन रायपुर छत्तीसगढ़ में हो रहा है । महिला प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की प्रमुख सचिव भारती यादव ने बताया कि इस महा अधिवेशन देश के 22 राज्यों से महिला प्रतिनिधि तथा देश में समाज का नाम रोशन करने वाली सशक्त महिलाओं का आगमन भी छत्तीसगढ़ में हो रहा है । समाज में समरसता स्थापित करने में समाज की महिलाओं की भूमिका पर चर्चा इस अधिवेशन का प्रमुख उद्देश्य है । इसके साथ ही बालिका , जातिगत जनगणना से पिछड़े वर्ग को फायदे, पिछड़े वर्ग की महिलाओं की राजनीति में कम भागीदारी आदि विषयों पर भी चर्चा की जायेगी । इस आयोजन में उल्लेखनीय कार्य करने वाली यादव महिलाओं तथा मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया जायेगा । इस राष्ट्रीय अधिवेशन में पद्मश्री फुलवासन यादव जी तथा शहीद कौशल यादव की पत्नी निशा यादव जी को सम्मानित करने का गौरव महिला प्रकोष्ठ को मिल रहा है ।इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष मंजू प्रदीप यदु द्वारा 100 जरूरतमंद छात्राओं को आर्थिक सहयोग देने का जो संकल्प लिया गया था , उसे भी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उन्होंने अंजाम दिया है।
कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष माधुरी यदु, रायपुर संभाग प्रभारी लक्ष्मी यादव, कुसुम गोपाल, किरण राजेश यादव, छत्तीसगढ़ यादव समाज महिला अध्यक्ष ममता यादव, प्रीति यादव,राधा यादव,चित्रकला यादव, सुनीता कमल यादव,रेखा यादव,विद्या यादव सहित समस्त मातृ शक्तियां सराहनीय कार्य कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here