हर हिन्दू घर से एक युवा जोड़ने बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा

18

हर हिन्दू घर से एक युवा जोड़ने बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा

भोपाल , 8 सितंबर 2023 ।
श्री सुशील सुडेले प्रान्त संयोजक ने बताया कि जैसा की हम सभी जानते है बजरंग दल सदैव हिंदुत्व के लिये संघर्षरत है। देश और धर्म पर आने वाले संकटों से सामना करने मे सर्व प्रथम उपस्थित रहता है, फिर वह बाबरी ढांचे को हटाना हो, रामसेतु को बचाना हो, गौ रक्षा करना हो, हिंदू बहन बेटियों को लव जिहाद के षड्यंत्र से बचाना हो या हिंदू नवयुवकों को संस्कारी बनाना हो । इसी क्रम में बजरंग दल द्वारा संपूर्ण देश में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम मे 8 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक बजरंगदल प्रान्त मध्यभारत शौर्य यात्रा प्रारम्भ कर रहा है, यह यात्रा दो स्थानों से रहेगी , एक यात्रा माँ ताप्ती के उदगम स्थल से आज 8 सितंबर को साय से प्राम्भ होगी जो 17 सितंबर को भोपाल में सम्पन्न होगी । एक यात्रा स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल की जन्मभूमि मुरैना से 9 सितंबर को प्रारंभ हो कर 14 सितंबर को ग्वालियर में सम्पन्न होगी । यह संपूर्ण यात्रा 2504 किलोमीटर की रहेगी, इस में कुल 39 सभाएं होगी ।
जिसमें यात्रा के उद्घाटन मुलताई में श्री खगेन्द्र जी भार्गव प्रान्त संगठन मंत्री , एवं मुरैना मे श्री नीरज दौनेरिया राष्ट्रीय संयोजक बजरंगदल , समापन 14 सितंबर ग्वालियर में श्री अशोक तिवारी केंद्रीय मंत्री , एवं भोपाल में श्री सुरेन्द्र जी जैन संयुक्त महामंत्री , साथ ही विदिशा , गंजबासौदा की सभा मे श्री विनायक राव देशपांडे केंद्रीय संगठन मंत्री उपस्थित रहेंगे, एवम स्थानीय पूज्य संत का सभी जगह मार्गदर्शन प्राप्त होगा । हमारी यह यात्रायें मुरैना ,भिंड ,दतिया , ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर , राजगढ़, सीहोर, विदिशा, रायसेन , भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल जिलों के बड़े तहसील केंद्र को स्पर्श करते हुये सम्पन होगी ।
इन यात्राओं का उद्देश्य हिंदू समाज में शौर्य जागरण करना एवं हिंदू समाज की सुप्त शक्ति को जागृत कर हिंदू समाज को संगठित करते हुए शक्तिशाली बनाना है। अतः सर्व हिंदू समाज से आवाहन है की अपने मित्र एवं परिजनों के साथ इस धर्म यात्रा में सहभागी बन यात्रा को यशस्वी बनाएं। धर्म एवं राष्ट्रीय यज्ञ में अपने समय की आहुति प्रदान करें।
उपस्थित अन्य श्री के एल शर्मा प्रान्त कार्यध्यक्ष, श्री राजेश जैन प्रान्त मंत्री ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here