सी एम राईज जावर की शिक्षिका विदिशा में सम्मानित

46

सी एम राईज जावर की शिक्षिका विदिशा में सम्मानित

खंडवा।
सी एम राईज स्कूल ग्राम जावर में व्यावसायिक आई टी की शिक्षिका श्रीमती मिनी कश्यप को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं व्यावसायिक आई टी कक्षा दसवीं की वार्षिक परीक्षा में 100% परिणाम के कारण स्वामी अम्ब्रइश सेवा समिति विदिशा द्वारा सम्मानित किया गया। रेवांचल इंस्टीट्यूट विदिशा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में स्वामी अंब्रिस सेवा समिति विदिशा कंपनी के सी ई ओ मयंक शर्मा, मैनेजर तस्लीम मेम, कार्डिनेटर हेमंत पटेल के द्वारा श्रीमती कश्यप प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रीमती कश्यप की इस उपलब्धि पर डा जोगेन्द्र कुमार बाथरी, महेन्द्र गुप्ता, निधि चौरे, श्रीमती नौशाद खान, संध्या मौर्य,प्रीति मालवीय, अंकिता शेजार, श्रीमती अंसारी,शालू गोस्वामी एवं समस्त शालेय स्टाफ ने बधाई प्रेषित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here