

बालकधाम में मनाया गया जन्माष्टमी महोत्सव
खंडवा।
सिंधी कॉलोनी स्थित बालकधाम में भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव स्वामी माधव दास उदासी के सानिध्य में महोत्सव के रूप में मनाया गया। यह जानकारी देते हुए बालकधाम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस दौरान कथा कीर्तन पश्चात गायक लखन टोपलानी ने संगीतमय गीतों भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं। नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के गगनभेदी जयकारों के मध्य डोली उतारकर भगवान श्री कृष्ण जी के बालरूप को उपस्थितजनों द्वारा झूला झुलाया गया। मंगलवार को श्री कृष्ण जी की छट्टी का आयोजन होगा। इस दौरान शंकरलाल जेठवानी, राकेश चंचलानी, मयूर जेठवानी, निर्मल मंगवानी, माता बहन आदि मौजूद थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
