

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न
खंडवा।
सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा द्वारा आयोजित विभागीय खेल -कूद प्रतियोगिताएं बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर वैकुंठ नगर के तत्वावधान में स्थानीय गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में संपन्न हुई । जिसमें खण्डवा विभाग के विभिन्न विद्यालयों के 70 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रकार की दौड़, कूद, भाला फेंक, चकती फेक, गोला फेक आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या चेतना शर्मा ने बताया कि इसमें दो वर्गों में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई । जिसमें वैकुंठनगर विद्यालय के बाल वर्ग में 100 एवं 200 मीटर दौड़ में ओम बेस प्रथम तथा मुस्कान तिरोले द्वितीय स्थान पर रही । किशोर वर्ग में 400 एवं 800 मीटर दौड़ में दर्शन भूरिया प्रथम रहे । तथा 1500 एम 3000 मीटर दौड़ में नैतिक सरपाल प्रथम रहे । इसके साथ ही विशाल चौहान, कुलदीप नामदेव, गौतम बारे, निलय हिरवे ने भी ऊंची कूद, भाला फेंक, बाधा दौड़ एवं तवा फेक प्रतियोगिता में सर्वोत्तम प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता के संयोजक वासुदेव पंवार, प्रभारी जितेंद्र महाजन रहे, पर्यवेक्षक के रूप में जय भगवती भावसार एवं देवेंद्र जोशी उपस्थित थे । प्रतियोगिता में नर्मदा प्रसाद चौहान एवं विनोद बजाज ने निर्णायक की भूमिका निभाई । समापन के अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र विभाग समन्वयक सत्यनारायण लौवंशी से द्वारा प्रदान किए गए। प्रतियोगिता संपन्न कराने में विजय शंकर तिवारी, प्रवीण लांडगे, योगेश गड़ेल, प्रज्ञा कानूगो, सेजल यादव, राजेश हिरोड़कर का विशेष योगदान रहा। समापन अवसर पर संस्था प्राचार्य प्रदीप कानूगो के द्वारा समस्त प्रतिभागियों का एवं सहयोगी जन का आभार व्यक्त किया गया ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
