सेवा भारती संस्कार केंद्र द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

34

सेवा भारती संस्कार केंद्र द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

विदिशा। सेवा भारती संस्कार केंद्र द्वारा आज विदिशा के अति पिछड़े बस्ती राजेंद्र नगर बक्सरिया के अंतर्गत आने वाले लालजी मेमोरियल कान्वेंट स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में रखा गया। जिला सहसंयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी विदिशा लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि इस कार्यक्रम में विदिशा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रीति राकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। कार्यक्रम की प्रणेता श्रीमती वर्षा अग्रवाल रही। जिनके द्वारा पिछड़ी बस्तियों में बच्चों को संस्कार देने एवं उन्हें शिक्षित करने के लिए प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर लालजी मेमोरियल कान्वेंट के संचालक एवं भाजपा शिक्षा प्रकोष्ट के जिला सहसंयोजक शाश्वत शर्मा, श्रीमती राजबाला बघेल ,कुमारी रितु शर्मा, डॉक्टर रूप सिंह रघुवंशी एवं संस्कार भारती केंद्र के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बक्सरिया क्षेत्र की महिलाएं एवं बच्चे विद्यालय में कार्यक्रम में पहुंचे ।इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ने बच्चों को संस्कार एवं शिक्षा पर विशेष जोर दिया। लालजी मेमोरियल के संचालक एवं भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सह संयोजक शाश्वत शर्मा ने बच्चों को विद्यालय में जाने एवं शिक्षा के लिए प्रेरित किया ।साथ ही छोटे बच्चों को गुटका एवं नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here