

प्रभु तुम शुभ्र-श्याम दोउ वर्ण ।
प्रभु तुम नील-शुक्ल किम वर्ण ।
नील नीरधर , तुम शशि-वर्णित ,
शारद सुखकर वर्ण ।।
शुक्लांबर शशिवर्ण विष्णुजी ,
सरस्वती शुक्ल-बुद्धि गणपती ।
कपूर शिवजी वर्ण ।।
नील आभ तुम यामिनि आये ,
चन्द्र-छटा के रूप सुभाये ।
शुभ्र-श्याम दोउ वर्ण ।।
प्रभु तुम चंद्र-श्याम दोउ वर्ण ।
– संतोष सोनी
भोपाल

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
