काव्य : प्रभु तुम शुभ्र-श्याम दोउ वर्ण – संतोष सोनी भोपाल

49

प्रभु तुम शुभ्र-श्याम दोउ वर्ण ।

प्रभु तुम नील-शुक्ल किम वर्ण ।
नील नीरधर , तुम शशि-वर्णित ,
शारद सुखकर वर्ण ।।

शुक्लांबर शशिवर्ण विष्णुजी ,
सरस्वती शुक्ल-बुद्धि गणपती ।
कपूर शिवजी वर्ण ।।

नील आभ तुम यामिनि आये ,
चन्द्र-छटा के रूप सुभाये ।
शुभ्र-श्याम दोउ वर्ण ।।
प्रभु तुम चंद्र-श्याम दोउ वर्ण ।

संतोष सोनी
भोपाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here