ग्राम पंचायत ने किया गुरुजनो का सम्मान

84

ग्राम पंचायत ने किया गुरुजनो का सम्मान

तवानगर।
इटारसी शिक्षक दिवस के अवसर पर सरपंच शिवनारायण दुर्वे ने नगर कि समस्त शालाऔ के शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत भवन मे आयोजित किया
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती का पुजन कर किया गया मंच पर सरपंच शिवनारायण दुर्वे शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्री एस के श्री वास्तव आदेश मांडल स्कुल कि प्रचार श्री मती स्नेह लता ठाकुर माध्यम कन्या शाला कि प्रधान पाठिका पार्वती सोनी माध्यम बालक साला के प्रधान पाठक महेश तिवारी सहित सेवा निविरत शिक्षक आर एस मालविय प्रेम मिस्रा विनोद केवट सुरेश देशमुख ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षक को तिलक लगा कर श्रीफल पेन रुमाल फुल माल से सम्मान किया गया।
विषेष रुप से नगर के समाजसेवी बारत खान का सम्मान खेल जगत एव कर्मचारी संगठन के आलावा विभिन्न छेत्र मे सक्रिय योगदान के लिये सम्मान किया गया उल्लेखनीय है कि श्री खान मध्यप्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोर्ट्स। के पांच वि बार निर्वाविरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन मोहन सिह ठाकुर ने किया
आभार व्यक्त सरपंच शिवनारायण दुर्वे ने किया इस अवसर पर अंकित शर्मा राम तिवारी हिमासु कुशवाह सत्यनारायण यादव सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here