

मेरे मनमोहना
( 1)
मनमोहना मेरे मनमोहना,
आ ,जाओ आज मेरे आँगना।
चौक सजाऊँगी मैं सुंदर,
और बिठाउँ तुम्हें आसना
तब भोग बनाऊँ मैं रुचि रुचि,
बड़े स्वाद से तुम भी जीमना।।मनमोहना ,मेरे मनमोहन ….
(2)
आओ मोहन आ जाओ,
अब मेरे घर में आ जाओ।
मेरे घर के रूखे सूखे का
आकर भोग लगा जाओ।
तुम आओगे घर जब मेरे,
भर जाये भंडारे दाल, चना
मनमोहना,मेरे मनमोहना।
(3)
तेरे आने से मेरे मोहन,
कट जायेंगे पाप सभी।
तेरे दर्शन से मेरे मोहन,
मिट जायेंगे सन्ताप सभी
तुम आओगे तो मेरे मोहन,
तब शेष रहेंगे कष्ट कोई ना
मनमोहना ,मेरे मन मोहना।।
(4,)
तेरे आने से मन मोहन,
जीवन का सुख पाऊँगी।
सारे जीवन के दुखों से,
मुक्ति आज मैं पाऊँगी।
तुमको पाकर अब मन मोहन,
मन में रहे अब चाह कोई ना
मन मोहना ,मेरे मनमोहना
– ममता श्रवण अग्रवाल
सतना

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
